Operation pink: ऑपेरशन पिंक में जानें कैसे कालेधन वालों को ज्वैलर्स दे रहें `गोल्डन ऑफर`, जानिए ये बड़े खुलासे
May 31, 2023, 00:26 AM IST
Operation pink: जब 2000 नोटों को सरकार ने सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया, तो जोर-शोर से कहा गया कि ये काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक का पार्ट 2 है. ऐसा ही वर्ष 2016 में नोटबंदी वक्त कहा गया था कुबेरों ने अपने काला धन को सफेद करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाएं. RBI द्वारा अब 2000 का नोट सर्कुलेशन से बाहर करने के बाद एक बार फिर ऐसा हुआ. इस वीडियो में जानें Zee Media की तरफ से किए गए स्टिंग Operation pink में कैसे कालेधन वालों को ज्वैलर्स 'गोल्डन ऑफर दे रहें है. इस वीडियो में कई बड़े खुलासे हुए है, वीडियो देखें और जानें..