मंडी में बारिश और बर्फबारी से किसान-बागवान गदगद, खेतों व बगीचों के कार्यों में जुटे
Dec 25, 2024, 16:13 PM IST
Mandi Farmer Video: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियां ताजा बर्फबारी से गुलजार हो चुकी हैं. इसका सबसे ज्यादा फायदा क्षेत्र के बागवानों और किसानों को हुआ है. सीजन की दूसरी बर्फबारी ने जिला मंडी की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी, कमरुनाग और शैटाधार धार्मिक स्थलों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. करीब 3 माह बाद इंद्र देवता के प्रसन्न होने से पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से किसानों, बागवानों, पर्यटकों और सैलानियों समेत देव समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. शिकारी देवी में 6 और कमरुनाग में 3 ईंच बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, निचले इलाकों में बारिश से किसान गेहूं की बिजाई की तैयारियों में जुट गए हैं. सेब बगीचों के लिए इस समय बारिश और बर्फबारी की बेहद जरूरत थी जिससे सेब के बगीचों में चिलिंग आवर्स शुरू हो गए है.