Farmers Protest: यूपी से भारी संख्या में नोएडा पहुंचे किसान
राज रानी Mon, 02 Dec 2024-1:52 pm,
Farmers Delhi March: विभिन्न किसान संगठनों के तहत किसानों ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के किसान संसद कूच करने पर अड़े हैं. इनकी पहले रविवार को नोएडा प्रशासन के साथ मीटिंग हुई थी, लेकिन वह असफल रही.