Una News: ऊना में जमीनी विवाद को लेकर चली गोली, पिता पुत्र की मौत
Dec 23, 2024, 17:52 PM IST
Una Video: ऊना के भदसाली में जमीनी विवाद में चलाई गई गोली में पिता पुत्र की मौत हो गई है. गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टर ने इलाज के दौरान दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन इस गोलीकांड में दोनों पिता पुत्र को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया है. मृतक की पहचान संजीव कुमार /सनऑफ जागीर सिंह उम्र 51 साल वार्ड और रविन्द्र कुमार /सनऑफ संजीव कुमार उम्र 26 साल है. दोनों की डेडबॉडी ऊना हॉस्पिटल में रखी है. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मीडिया को जानकारी देते हुए साथ आए हुए लोगों ने बताया कि गाड़ी में आए दो लोगों ने उन पर गोली चलाई है, जिसमें दोनों लोगों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया है यहां इलाज के बाद दोनों की मौत हो गई है.