Fauji video: सपना चौधरी के फैन हुए इंडियन आर्मी के जवान, फौजी-फौजन गाने पर बनाया इंस्टा रील
Feb 17, 2023, 10:12 AM IST
Fauji viral video: हरियाणवी छोरी सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना की लाखों में फैन फॉलोइंग है. सपना चौधरी के गाने (Sapna choudhary songs) सभी को इतने पसंद आते हैं कि वे कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं. लोग सपना के गानों पर खूब थिरकते नजर आते हैं. सपना चौधरी के गानों पर लड़कियां ही नहीं लड़के भी ठुमके लगाते नजर आ जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फौजी देसी क्वीन सपना के गाने 'फौजी फौजन' (Fouji Fojan song) पर इंस्टा रील (Fouji Fojan instagram reel) बनाते दिख रहे हैं.