फाजिल्का पुलिस ने चोरों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, चोरी के आरोप में 2 महिलाओं सहित 8 लोग गिरफ्तार
Fazilka Video: पंजाब के फाजिल्का की सिटी थाना पुलिस ने शहर में हो रही चोरी की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को पकड़ा है. जी हां चोरी के इल्जाम में दो महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक तीन नौजवानों को गिरफ्तार किया गया जिनसे तीन चोरी के मोटरसाइकिल बरामद हुए, दूसरे मुकदमे मे तीन और नौजवान गिरफ्तार हुए हैं जिनसे एक मोटरसाइकिल और देसी हथियार कापे बरामद हुए हैं जबकि तीसरे मुकदमे में फाजिल्का के बीएसएनल एक्सचेंज में चोरी करने के इल्जाम में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.