फाजिल्का की भारत-पाकिस्तान सरहद पर फिर बरामद हुआ पाकिस्तानी ड्रोन
Feb 20, 2023, 14:39 PM IST
फाजिल्का की भारत पाकिस्तान सरहद पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ है. पुलिस और भारतीय सीमा सुरक्षा बल को सूचना मिली कि भारत पाकिस्तान सरहद के गांव कांवावाली के नजदीक ड्रोन की हलचल दिखाई दी. जिस पर जब सीमा सुरक्षा बल व पंजाब पुलिस ने आकर मौके पर देखा तो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया. मामले में बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी या किसी वृक्ष के साथ टकराने की वजह से ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया और नीचे गिर गया कब्जे में ले लिया गया है. हालांकि, इस मौके पर हेरोइन बरामद नहीं हुई है इसके लिए संबंधित इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ड्रोन की सूचना मिलते ही अपने क्षेत्र को उन्होंने सील कर दिया है और नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है.