एट्रोसीटी एक्ट से तंग आकर परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु, एडीसी को सौंपा ज्ञापन
Sep 23, 2024, 21:13 PM IST
Video: मंडी शहर में सन्यारड निवासी किशोर कुमार व उसके परिवार ने मंडी शहर में धरना प्रदर्शन किया और अतीरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर को ज्ञापन प्रेषित कर परिवार और खुद के लिए मृत्यु दंड देने की मांग की. जब इस बारे में किशोर कुमार ने बताया कि काफी लंबे समय से उसका सारा परिवार पड़ोसी द्वारा परेशान किया जा रहा है और लगातार धमकियां भी दी जा रही है और पड़ोसी द्वारा एट्रोसीटी एसीएसटी एक्ट 1989 कानून की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. किशोर कुमार ने बताया कि 1 वर्ष से परिवार के सदस्य मानसिक, सामाजिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किए जा रहे है. हमारी मालकियत भूमि पर पिछले एक वर्ष से गैर कानूनी तरीके से पड़ोसी द्वारा कब्जा किया गया है और मालकियत भूमि पर अपना मकान बना रहे है, जिसपर कानूनी कार्यवाही करने के बावजूद जिला मंडी की अदालत द्वारा स्टे आर्डर होने के बावजूद, म्युनिसिपल कमेटी के द्वारा 2 बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी पड़ोसी परिवार निरंतर कार्य कर रहा है और मेरे परिवार को जान से मरने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी एट्रोसीटी एक्ट लगाया था, जिसमें पुलिस जांच के दौरान दो बार के आरोप निराधार पाए गए. उन्होंने मांग की है कि उक्त परिवार से किशोर के परिवार को खतरा है इसलिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाए.