Ferozepur news today: वाटर्र वर्क्स के टैंक में तैरती हुई मिली दो दिन पहले गायब हुए आठ वर्षीय बच्चे की लाश, लाश का करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम
Jun 04, 2023, 11:51 AM IST
Ferozepur news today: स्थानीय संजय नगर से दो दिन पहले गायब हुए फिरोजपुर निवासी आठ वर्षीय बच्चे की लाश आज वाटर वर्क्स के टैंक से बरामद हुई है. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में गत दिवस ही बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कर उसकी तलाशी शुरु कर दी थी, जिसके चलते ही डाग स्क्वायड की सहायता से शनिवार को पुलिस को बच्चे की लाश बरामद हुई. इस संबंध में थाना सिटी 2 के प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि बच्चे गुरनूर की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके पश्चात ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चा किसी दुर्घटनावश टैंक में गिर गया या फिर किसी ने उसे जानबूझ कर वहां गिराया है.