Ferozepur Firing Video: मोटरसाइकिल सवार लोगों ने दुकानदार पर की फायरिंग, वारदात CCTV में कैद
Ferozepur Firing Video: फिरोजपुर के हल्का जीरा के मछिया मुहला में रहने वाले दुकानदार को मोटरसाइकिल सवार दो नकाबोश लोगो ने फायरिंग कर दी और वहां से भाग गए. यह सारी वारदात सी सी टी वी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. वही इस वारदात के बाद व्यापार मंडल में काफी रोष पाया जा रहा है. वहीं पीड़ित राजकुमार और जविंदर सिंह ने कहा कि कई दिनों से लंडा हरिके का नाम लेकर 15 लाख रूपय की फिरौती की मांग कर रहे थे जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार दो नकाबोश लोगो ने फायरिंग की ओर वहा से भाग गाए