Chamba Fire Video: शादी समारोह के दौरान सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में भड़की आग
Chamba Fire Video: उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत थल्ली के गांव रूंडाल में उस वक्त अफ़रा-तफ़री मच गई जब अचानक सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में आग लग गई. जिस वक्त हादसा सामने आया है. उस वक्त घर में शादी समारोह के आयोजन की तैयारियां चल रही थी. बताया जा रहा है कि दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गए हैं जबकि अभी तीन और सिलेंडर मकान के भीतर बताए जा रहे हैं. बहरहाल घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर रवाना हो चुका है. घटनास्थल वाली जगह मुख्य सड़क से काफी दूर है. इसलिए वहां पर पहुंचने में प्रशासकीय टीम को समय लग सकता है.