Fire Video: सिरमौर में कफोटा एसडीएम ऑफिस के पास घासनी में लगी भंयकर आग, पेड़-पौधे जलकर हो रहे राख
Dec 31, 2023, 15:26 PM IST
Fire Video: सिरमौर जिले के कफोटा उपमंडल के पास घासनी में अचानक आग लग गई. आग लगने से आस-पास की सूखी घास के साथ-साथ दर्जनों छोटे-बड़े पेड़-पौधे भी जलकर राख हो गए. यह आग एसडीएम कार्यालय के पास लगी है. इसके बावजूद सरकारी विभाग की ओर से आग बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है. उल्टा स्थानीय लोग ही आग बुझाने में जुटे रहे. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह आग तेजी से फैलती जा रही है. आग लगने से क्षेत्र में धुआं भी तेजी से फैल रहा है.