Wooden House Fire: कुल्लू के भलाग्रां में मकान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान
Oct 26, 2024, 11:26 AM IST
Wooden House Fire: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार स्थित जीभी के पास भलाग्रां में एक मकान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, मकान में आग शनिवार सुबह लगी. मकान सड़क के पास होने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया गया. डीएसपी बंजार शेर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मकान जलने से लाखों का नुकसान हुआ है.