Himachal Pradesh Flood: शिमला के रोहड़ू चिड़गांव में फटा बादल, तीन लोग लापता
Jul 22, 2023, 12:24 PM IST
Himachal Pradesh Flood: देव भूमि हिमाचल प्रदेश में लगातार बादल फटने और लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. अब तजा खबर राजधानी शिमला के रोहड़ू चिड़गाव से आई है जहां सुबह बादल फटने से तबाही मच गई. बादल फटने से कई गाड़ियां मलबे की चपेट में आई और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. इस मामले में 3 लोगों की लापता होने की सुचना मिली है. बादल रात करीब 3 बजे फटा है. इसके साथ ही एक घर भी मलबे की चपेट में आ गया है. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर लापता लोगों की तलाश की जा रही है.