Flood News In Punjab: PRTC नहीं बल्कि बाढ़ में बही थी वोल्वो बस, डीएसपी मनाली ने बताई सच्चाई
Jul 13, 2023, 18:36 PM IST
Flood News In Punjab: सोशल मीडिया पर पीछे कुछ दिनों से चंडीगढ़ से मनाली जाते समय बाढ़ में बह गई बस जिससे पीआरटीसी बस बताकर वीडियो वायरल किया जा रहा था. आज जब उस लापता बस के बारे में तो सारी खबरें जूठी साबित हुई. असल में वो पीआरटीसी बस नहीं बल्कि वोल्वो बस थी. मामले की छानबीन करते हुए मनाली पुलिस की टीम ने मौके का दौरा किया और डीएसपी मनाली क्षमा दत्त शर्मा ने सच्चाई बताई, वीडियो देखें और जाने..