Forest Fire Video: तपती धूप के बीच जल रहे हिमाचल के जंगल, कई जंगलों में लगी आग
May 28, 2024, 17:13 PM IST
Himachal Pradesh News: रविवार शाम से सोमवार शाम तक बिलासपुर सर्किल के जंगलों में आग लगने की पांच घटनाएं वन विभाग ने दर्ज की हैं. चंबा में छह, धर्मशाला में 17, हमीरपुर में 15, मंडी में चार, नाहन में एक, शिमला में 10 और सोलन में चार मामले जंगलों में आग लगने के सामने आए. बिलासपुर सर्किल में 22 हेक्टेयर, चंबा में 67 हेक्टेयर, धर्मशाला में 84.45 हेक्टेयर, हमीरपुर में 121 हेक्टेयर, मंडी में 16, नाहन में 5.5 हेक्टेयर, शिमला में 131 हेक्टेयर और सोलन में 203 हेक्टेयर भूमि में वन संपदा राख हो गई है.