Viral Video: क्या आपने कभी देखा है Dancing Umpire? अलग-अलग तरह के डांस स्टेप कर सुनाता है अपने डिसीजन
Feb 13, 2023, 19:13 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर अपने कई डांस वायरल वीडियो देखी होंगी, आमतौर पर डांस तो आप लोगों ने भी कई फंक्शन में किया होगा, अलग-अलग गानों पर अलग-अलग डांस। लेकिन, क्या आपने कभी क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच डांस करते किसी को देखा है? आज कल सोशल मीडिया पर जमशेदपुर के डांसिंग अंपायर के नाम से जाने जाने वाला सनी टागू के काफी चर्चे हो रहें है जो इन दिनों काफी चर्चित हो रहे है. वीडियो में आप जो नजारा देख रहे हैं वह जमशेदपुर शहर के किनारे स्टेडियम गोपाल मैदान समेत अन्य खेल के मैदानों का है. वीडियो में क्रिकेट मैच तो खेला जा रहा है मगर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते डांसिंग अंपायर के रूप में मौजूद सनी टाइगर अपने डांस से जहां क्रिकेट प्रेमी, खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हैं. लौहनगरी जमशेदपुर के क्रिकेट अंपायर सनी टागू का डांस क्रिकेट मैदान में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ये डांसिंग अंपायर वाइट बॉल, नो बॉल, चार, छक्का या विकेट गिरना अलग-अलग तरह से डांस कर अपना डिसीजन सुनाते है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.