मेट्रो में सोते-सोते सीट से गिरा लड़का, फिर साथ में बैठी लड़की ने किया कुछ ऐसा..
Dec 24, 2022, 17:39 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी मेट्रो में गहरी नींद में सोते हुए नजर आ रहा है. उस शख्स की नींद इतनी गहरी थी की उसे पता नहीं चल रहा था की वो सीट से गिरने वाला है. लड़का जैसे ही सीट से नीचे गिरने वाला होता है कि तभी साथ में बैठी एक लड़की उसकी टीशर्ट पकड़कर उसे खींच लेती है और इस तरह लड़का गिरने से बच जाता है. लड़की को अब ऐसे एक अजनबी लड़के की मदद करता देख हर कोई हैरान है.