Viral Video: मैदान पर Jhoome Jo Pathaan के हुक स्टेप की कोशिश करते क्रिकेटर्स विराट-रवींद्र की वीडियो पर बोले शाहरुख खान
Feb 14, 2023, 18:13 PM IST
Viral Video: बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शाहरुख खान की पठान का राज अभी भी जारी है. शाहरुख खान अपनी कमबैक फिल्म पठान की सफलता का आनंद ले रहे है. इस मौके वैलेंटाइन्स डे पर अभिनेता ने ट्विटर पर फैंस के लिए सवाल-जवाब का सेशन रखा जिसके चलते हुए एक प्रशंसक के ट्वीट ने किंग खान का ध्यान खींचा और उम्मीद के मुताबिक किंग खान ने मजाकिया जवाब दिया। ट्विटर पर एक यूजर ने क्रिकेटर्स विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का मैदान पर पठान के गाने झूम जो पठान के हुक स्टेप की कोशिश करते हुए का वीडियो शेयर किया जिसे देख शाहरुख खान ने कहा, "वे इसे मुझसे बेहतर कर रहे हैं !! विराट और जडेजा से सीखना होगा!!!”. इसी ट्विटर थ्रेड के चलते सोशल मीडिया पर किंग खान का ट्वीट और क्रिकटर्स की ये वीडियो वायरल हो रहा है, आप भी देखें.