Gangster jarnail singh shot dead: अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की 20-25 गोलियां मारकर हत्या, CCTV में कैद सारी घटना
May 24, 2023, 18:10 PM IST
Gangster jarnail singh shot dead: पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.बाबा बकाला के पास सठियाला गांव में गैंगस्टर जरनैल सिंह को कुछ बदमाशों ने 20-25 गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी है. गैंगस्टर जरनैल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. गैंगस्टर गोपी गण्शामपुरिया गैंग से संबंधित लोगों द्वारा गोलियां मारे जाने की जानकारी सामने आई है. सारी घटना सीसीटीवी घटना में कैद हुई है, देखें वीडियो..