Garbage Spread in Kullu: कूडे का गोदाम बना कुल्लू दशहरा ग्राउंड, कुल्लू दशहरा के बाद हालात बेहद खराब
Nov 13, 2024, 15:52 PM IST
Kullu News: कुल्लू जिला में आयोजित हुए कुल्लू दशहरा मेला में लगे बाजार में से व्यापारी तो उठ गए हैं, लेकिन उनके जाने के बाद यहां कूड़े का अंबार लग गया है. खेल मैदान से लेकर मेला मैदान तक प्लास्टिक के लिफाफे और कचरा नजर आ रहा है. नगर परिषद का सारा ध्यान व्यापारियों की दुकानें खाली कराने पर है, लेकिन इस कूडे की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
(मनीष ठाकुर/कुल्लू)