Garlic Prices: लहसुन के रेट ने बिगड़ा रसोई का बजट, आसमान छू रहे दाम
Garlic Rate: प्याज और टमाटर के बाद अब देश भर के कई शहरों में लहसुन के दामों में भी भारी उछाल आया है. पिछले कुछ दिनों में लहसुन के दाम दोगुनी हो गई हैं. लहसुन के रेट बढ़ने से लोगों के रसोई का बजट बिगड़ गया है. पंजाब में भी लहसुन के दामों से लोग परेशान है. बता दें, लहसुन की कीमतें 400 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं. हालांकि, अलग-अलग जगहों पर इसके दामों में अतंर देखनें को मिल सकता है.