2019 में रातों रात अपनी पारंपरिक शादी के लिए वायरल हुए Gay Couple जल्द ही बनने वाले हैं Parents
Jan 10, 2023, 10:00 AM IST
अमित शाह और आदित्य मदीराजू, जो 2019 में अमेरिका के न्यू जर्सी में आयोजित अपनी पारंपरिक शादी के लिए वायरल हुए थे वह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है. यह समलैंगिक कपल अब मई में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. कपल ने पितृत्व फोटोशूट कराया जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.