Ghaggar River Overflow: घग्गर दरिया ने मचाई तबाही, अमलाला पुल का एक पुराना कुआं भी दोबारा उभरा
Jul 13, 2023, 12:45 PM IST
Ghaggar River Overflow: पंजाब के कस्बा बनूड़ में बाढ़ दौरान सोमवार को घग्गर नदी का पानी अमलाला पुल पर ओवरफ्लो हुआ था. इसके पानी ने पुल की एप्रोच सड़क को भारी नुकसान पहुंचाया जिससे पुल का एक पुराना कुआं भी दोबारा उभर आया. बाढ़ के दौरान बनूड़ क्षेत्र में घग्गर दरिया ने काफी तबाही मचाई है. घग्गर दरिया के किनारे टूट गए. गांव कराला और अमलाला की तरफ घग्गर दरिया के पानी का बहाव हो गया था जिससे पानी रिहायशी इलाकों में घुसा और फसलें भी तबाह हो गई हैं. सड़क टूटने से सड़क के नीचे दफन एक बड़ा कुआं उभर कर सामने आ गया, वीडियो देखें और जाने..