Giddarbaha Petrol Pump News: पेट्रोल पंप पर गाड़ी में 3000 का तेल डलवाकर फरार हुआ कार चालक, कर्मचारी के रोकने पर अपने साथ आधा किलोमीटर तक घसीटा
Jun 22, 2023, 13:00 PM IST
Giddarbaha Petrol Pump News: श्री मुक्तसर साहिब के कस्बे गिद्दड़बाहा में एक पेट्रोल पंप पर कार चालक 3 हजार रुपए का तेल डलवाने के बाद मौके से फरार हो गया. कर्मचारी गुरविंदर सिंह ने आरोपी को रोकना चाहा तो कार सवार उसे अपने साथ आधा किलोमीटर तक घसीटता ले गया. गुरविंदर सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि वह चार साल से पंप पर बतौर सेल्समैन काम कर रहा है. आज सिल्वर रंग की जेन कार में एक युवक आया और कहने लगा कि कार की टंकी फुल कर दो. उसने तेल डालना शुरू किया तो उसे व्यक्ति संदिग्ध लगा,जेसै ही कार सवार से पैसे मांगे तो वो कहने लगा कि जब तक तेल नहीं डालता वह पैसे नहीं देगा. तेल डाले जाने के बाद उसने तीन हजार रुपये मांगें तो उक्त व्यक्ति ने कार स्टार्ट कर भगाने का प्रयास किया. पंप कर्मचारी ने उक्त कार चालक की खिड़की को पकड़ा जिसके चलते वो कर्मचारी को आधा किलोमीटर तक घसीटता ले गया. कर्मचारी गुरविंदर सिंह ने जब कार की खिड़की नहीं छोड़ी तो कार सवार ने उसके हाथ पर जोर से घूसा मारा जिससे वह सड़क पर गिर गया. उसने पंप पर आकर घटना की सूचना पंप मालिक को दी. घटना का पता चलते ही पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई.