Girl belly Dance video: `मुझे नौलखा मंगवा दे` गाने पर लड़की ने किया गजब का बैली डांस
Aug 16, 2022, 18:39 PM IST
Girl belly Dance video: सोशल मीडिया पर एक लड़की के डांस का वीडियो (Girl Dance Video) तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की काले रंग के टॉप और सफेद रंग की स्कर्ट में 'मुझे नौलखा मंगवा दे' (Mujhe Naulakha Mangawa De Re) गाने पर जोरदार बैली डांस (belly Dance video) करती हुई नजर आ रही है. लड़की के डांस स्टेप्स की यूजर्स जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. ऐसे में आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.