बॉलीवुड सॉन्ग `दुपट्टा तेरा सौ रंग दा` पर लड़की ने अपने डांस से लगाई आग
Aug 22, 2022, 22:39 PM IST
Video: बॉलीवुड सॉन्ग 'दुपट्टा तेरा सौ रंग दा' तो आपने सुना ही होगा. इस गाने पर डांस वीडियोज भी देखे होंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि हम यह सब क्यों कह रहे हैं. दरअसल इंस्टाग्राम पर अब एक लड़की के डांस का वीडियो खूब से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की बॉलीवुड गाने 'दुपट्टा तेरा सौ रंग दा' पर बीच रोड पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही है.