Video: सपना चौधरी जैसा डांस करने वाली लड़की का वीडियो हो रहा वायरल, यूजर्स कर रहे खूब पसंद
Oct 23, 2022, 10:39 AM IST
Dance viral video: लाखो दिलों की धड़कन और हरियाणवी क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी (Sapna choudhary) के हरियाणवी गाने (Sapna choudhary song) 'हुस्न का लाडा' (Husan ka lada haryanvi song) पर एक लड़की ने सूट सलवार पहनकर छत पर कमाल का डांस (Girl Dance video) किया है. खास बात यह है कि इस लड़की का एक-एक डांस स्टेप सपना चौधरी जैसा लग रहा है. लड़की का डांस यूजर्स को भी खूब पसंद आ रहा है.