Girl Dance Video: सपना चौधरी के गाने पर लड़की ने किया कमाल का डांस, वीडियो हो रहा वायरल
Aug 03, 2023, 18:39 PM IST
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो खूब वायरल (Dance Viral Video) हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के नए गाने (Sapna Choudhary Song) पर 'शक्की बलमा' (Shakki Balma Song) पर गजब का डांस (Girl Dance Video) करती दिख रही है. वीडियो में डांस करती दिख रही लड़की का एक-एक स्टेप सपना चौधरी के डांस से मैच कर रहा है.