Dance video: कौन दिशा में गाने पर छोटी बच्ची ने किया कमाल का डांस
Jun 10, 2023, 18:26 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची के डांस का वीडियो (Little Girl Dance Video) खूब छाया हुआ है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो (Dance Viral Video) में बच्ची बॉलीवुड सॉन्ग 'कौन दिशा में' (Kon Disa Mein) के लेटेस्ट वर्जन (Kon Disa Mein latest version) पर डांस करती दिख रही है. वीडियो में बच्ची के डांस स्टेप के साथ उसके फेस एक्सप्रेशन भी काफी क्यूट लग रहे हैं.