Jogi Ji Dheere Dheere गाने पर बच्ची ने किया कमाल का डांस, एक-एक स्टेप पर टिक जाएगी आपकी नजर
Apr 13, 2024, 19:13 PM IST
Girl Dance Video: 'जोगी जी धीरे धीरे' ये गाना तो आपने खूब सुना होगा. हाल ही में इस गाने पर एक बच्ची के डांस का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची नीले रंग की राजस्थानी ड्रेस पहने हुए 'जोगी जी धीरे धीरे' गाने पर डांस करती नजर आ रही है. दर्शकों को बच्ची के डांस का यह वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है.