Sapna Choudhary के Matak Chalungi गाने पर लड़की ने मटकाई पतली कमर, देखते रहे गए दर्शक
Mar 13, 2024, 19:00 PM IST
Sapna Choudhary Video: इन दिनों सपना चौधरी का 'मटक चालूंगी' गाना काफी सुना जा रहा है. यह गाना इतना हिट हुआ है कि सोशल मीडिया पर कई लोग इस गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक लड़की का भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की 'मटक चालूंगी' गाने पर खूब मटकती नजर आ रही है.