Girl video: हरियाणवी गैटअप में दो लड़कियों ने सपना चौधरी के घूंघट आली ओट मार्गी गाने पर किया धमाकेदार डांस
Feb 20, 2023, 22:39 PM IST
Girl Dance video: वो कहते हैं ना किसी व्यक्ति का पहनावा और रहन-सहन ही उसकी पहचान होता है. सोशल मीडिया (Viral video) पर भी हर दिन ऐसे कई वीडियो वायरल (most viral video) होते हैं जिनमें आप लोगों को तरह-तरह के कपड़े पहने देखते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है कि कोई ट्रेडिशनल लुक (traditional look video) में नजर आए, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर दो लड़कियों के डांस (Girl dance video) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Girl dance viral video) हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी गैटअप (haryanvi get dance video) में सपना चौधरी के गाने (sapna choudhary song) घूंघट आली ओट मारगी (Ghunghat ali aot song) पर डांस करती नजर आ रही है.