Shri Hemkund Sahib Yatra 2023: श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूटने से लापता हुई महिला का शव हुआ बरामद, अमृतसर की कमलजीत कौर के रूप में हुई पहचान
Jun 05, 2023, 18:12 PM IST
Shri Hemkund Sahib Yatra 2023: श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूटने से लापता हुई महिला श्रद्धालु का SDRF ने शव बरामद कर लिया है. रविवार शाम हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से 01 किमी पूर्व अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने से कुछ श्रद्धालु फंस गए थे, जिसके बाद SDRF टीम ने तुरंत रेस्क्यू करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए पांच श्रद्धालुओं को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुंचाया गया. वहीं एक महिला श्रद्धालु की देर रात तक सर्चिंग जारी थी लेकिन रात्रि में अंधकार बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने के सम्भावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रात्रि में रोकना पड़ा. सोमवार सुबह SDRF द्वारा फिर से सर्चिंग शुरू की गई. सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम ने लापता महिला श्रद्धालु जिनकी पहचान कमलजीत कौर निवासी अमृतसर के रूप में हुई, को बर्फ की मोटी चादर के नीचे क्रेवास में ढूंढ निकाला व कड़ी मशक्कत से शव को रिकवर किया गया.