Goldy Brar death threat to Yo Yo Honey Singh: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने यो यो हनी सिंह को दी जान से मारने की धमकी
Jun 22, 2023, 10:15 AM IST
Goldy Brar death threat to Yo Yo Honey Singh: फेमस सिंगर यो यो हनी सिंह को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है. हनी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की उन्हें वॉयस नोट के जरिए धमकी मिली, मेरे स्टाफ और मुझे अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से कॉल आए हैं जो गोल्डी ब्रार होने का दावा करते है. हनी सिंह ने कहा कि मैं डरा हुआ हूं, मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है, मौत से कौन नहीं डरता. गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज करवाने हनी सिंह दिल्ली हेडक्वाटर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मैंने कमिश्नर को सारे सबूत दे दिए हैं और उनसे अनुरोध किया है कि मुझे सुरक्षा दें और मामले की जांच कराएं.