Gori Nagori ने `कुर्ती छींट की` गाने पर किया धांसू डांस, बार-बार वीडियो देखने को मजबूर हुए दर्शक
Jun 07, 2024, 19:13 PM IST
Gori Nagori Video: राजस्थान की शकीरा कही जाने वाली डांसर गोरी नागोरी का सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गोरी नागोरी सूट सलवार पहने 'कुर्ती छींट की' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. दर्शकों को हर बार की तरह इस बार भी गोरी नागोरी का डांस बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.