Gori Nagori dance video: अपने बॉयफ्रेंड के साथ धांसू डांस करती दिखीं Gori Nagori, वीडियो वायरल
Jun 19, 2023, 18:52 PM IST
Gori Nagori dance video: गोरी नागौरी राजस्थानी गानों पर बोल्ड डांस करने के लिए मशहूर हैं. गोरी नागोरी एक प्रसिद्ध राजस्थानी डांसर और मंच कलाकार हैं. हाल ही में गोरी नागौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बॉयफ्रेंड सनी चौधरी के साथ डांस करते हुए का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में गोरी और उनके बॉयफ्रेंड ने राजस्थानी गाने 'सरपंची' पर इंस्टा रील बनाई, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.