Gori Nagori ने सपना चौधरी के गाने `तेरी आंख्या का यो काजल` पर अपमे ठुमको से मचाया गदर
Mar 15, 2023, 17:39 PM IST
Gori Nagori video: हरियाणा की शकीरा और राजस्थान की रानी कही जाने वाली गोरी नगोरी (Gori Nagori video) अपने डांस (Gori Nagori dance) को लेकर खूब चर्चाओं में रहती हैं. उनके कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल (Gori Nagori dance viral video) होते हैं. हाल ही में इस डांसर का एक वीडियो वायरल (Gori Nagori new viral video) हो रहा है, जिसमें वह सपना चौधरी के सुपर हिट गाने (Gori Nagori song) 'तेरी आंख्या का यो काजल' (Teri ankhya ka yo kajal) पर ठुमके लगाती दिख रही हैं.