Himanchal Pradesh News: अपनी पत्नी के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे बॉलीवुड फिल्म स्टार गोविंदा, सेल्फी लेने को उत्सुक दिखे फैंस
Jul 01, 2023, 16:26 PM IST
Himanchal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित मां चिंतपूर्णी के दरबार में बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने परिवार सहित मां के दरबार में हाजिरी भरी. इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई. हाजिरी लगाने के पश्चात मंदिर परिसर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की. फिल्म स्टार गोविंदा की चिंतपूर्णी पहुंचने की खबर सुनकर हर कोई उनके साथ फोटो खींच आने को बेताब हो रहा था. पिछले कई सालों से फिल्म स्टार गोविंदा की माता चिंतपूर्णी में अटूट आस्था के चलते यहां पर माथा टेकने और माता चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.