Prakash Parv: गुरू नानक देव जयंती पर सोलन के सपरून गुरुद्वारे में लोगों ने नवाया शीष
Solan Video: सिक्खों के प्रथम गुरू गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व सोलन जिला में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सोलन स्थित सपरून गुरुद्वारा में सभी धर्मो के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व गुरुद्वारा साहिब में शीष नवाया. इस दौरान जिला के सभी गुरुद्वारों में अंखड साहिब पाठ और साहिब के भोग डाले गये. साथ ही र्कीतन दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून सोलन में पटियाला से आए विषेश रागी जत्थो ने गुरूवाणी से समा बांधा.