`Tera Ki Khayal` के सॉन्ग लॉन्च के लिए स्पॉट हुए गुरु रंधावा-मलाइका अरोड़ा, दोनों ने कुछ इस तरह जीता फैंस का दिल
Apr 04, 2023, 18:00 PM IST
मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा के नए डांस नंबर गाने 'तेरा की ख्याल' ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. एल्बम 'मैन ऑफ द मून' का सबसे अवेटेड गाना आखिरकार रिलीज हो गया है. गाने में मलाइका अरोड़ा ने अपने सिजलिंग लुक्स-डांस मूव्स और गुरु रंधावा अपनी आवाज़ से फैंस का ध्यान खींचा। गाने 'तेरा की ख्याल' में दोनों स्टार्स बेहद रोमांटिक और आकर्षक नजर आए. इसी दौरान 'तेरा की ख्याल' के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर गुरु रंधावा और मलाइका अरोड़ा स्पॉट हुए, वीडियो देखें और जाने..