Hajmola Chai: अस्सी घाट की हाजमोला चाय पी तो सब हजम, ट्रोलर्स बोले- अब ये ही बाकी रह गया था
Jun 26, 2023, 20:39 PM IST
Hajmola Chai: सोशल मीडिया पर हाजमोला चाय बनाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्ट्रीट वेंडर को पहले चीनी, अदरक, पुदीना और पकी हुई चाय को एक साथ मिलाते हुए देखा गया. उसके बाद हाजमोला के एक छोटे पैकेट को कुचला जाता है और चाय में मिश्रण को मिलाया जाता है. क्या आप ट्राई करना चाहेंगे हाजमोला चाय?