Munawar Faruqui Video: मुनव्वर फारूकी और नाजिला `Halki Halki Si` गाने पर हुए रोमांटिक ! वीडियो आया सामने
Munawar Faruqui- Nazila Video: स्टैंडप कॉमेडियन और हाल ही में रियलिटी शो के विनर बने मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने नाजिला के साथ Halki Halki Si वाले गीत पर वीडियो सांझा किया है. नाजिला सिताशी (Nazila Sitashi Photos) बेहद ग्लैमरस हैं और आए दिन अपने हुस्न का जादू फैंस के बीच बिखेरती हैं.