हमीरपुर पहुंचे सुजानपुर से BJP उम्मीदवार राजेंद्र राणा को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
Himachal BJP: भाजपा का टिकट लेकर हमीरपुर पहुंचे राजेंद्र राणा को एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाएं. जिस जगह से राणा का काफिला गुजरा वहां पर काफी तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस के इन दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र राणा को नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाये. इस मौके पर मौजूद पुलिस बल ने इन कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की और काले झंडे लेने को लेकर छीनाझपटी भी हुई. बता दें, कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देने के बाद राजेंद्र राणा पहली बार हमीरपुर पहुंचे थे. जगह-जगह उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम भी रखे गए थे.