Hamirpur Video: हमीरपुर की सड़कों पर फर्राटेदार बस चला रही है नैंसी, बनी पहली महिला बस चालक!
Hamirpur Women Bus Driver Video: हमीरपुर की बेटी नैंसी जिले की पहली महिला बस चालक बनी. नैंसी सड़कों पर गाड़ी दौड़ाती हुई नजर आ रही हैं. बता दें, नैंसी ने गत वर्ष ही एचआरटीसी हमीरपुर में बस चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और इससे पहले वह कांगडा में एबुंलेस चला रही थी और अब हमीरपुर में आकर निजी बस चलाने वाली पहली हमीरपुर जिला की बस महिला चालक बनी है.