हमीरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा से ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल की टीम ने की खास बातचीत
Hamirpur Lok Sabha Seat: हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायज़ादा ने बिलासपुर में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. वहीं इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे. बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के नौनी से शुरू हुई नुक्कड़ सभा के बाद परनाली, बंदला, सिहड़ा सहित कुल 17 पंचायतों में अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. वहीं ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल से खास बातचीत में हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायज़ादा ने हमीरपुर सांसद व भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर सहित कांग्रेस के छह बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है.