हमीरपुर की 5 बूथों पर महिलाएं संभालेंगी जिम्मेदारी, 3 संवेदनशील मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे CRPF
मुस्कान चौरसिया Fri, 31 May 2024-5:39 pm,
Hamirpur Voting: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र 38 हमीरपुर में कुल 94 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों में पांच महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों का संचालन महिला अधिकारी करेंगी. पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य मतदान करवाने वाली कर्मी महिलाएं ही रहेंगी. महिलाओं के माध्यम से ही इन मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को पूरा करवाया जाएगा. इसके साथ ही एक यूथ मतदान केंद्र रहेगा. यूथ मतदान केंद्र में सभी मतदान प्रक्रिया को पूरा करवाने वाले कर्मचारी युवा होंगे. साथ ही विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में तीन मतदान केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है. संवेदनशील केंद्रों में पुलिस का अतिरिक्त पहरा रहेगा. यहां पर सीआरपीएफ के जवान सहित होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे. यह जानकारी एसडीएम हमीरपुर मनीष सोनी ने दी है.