Hanuman Jayanti पर सोलन के हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा, दिखी भक्तों की भीड़
Hanuman Jayanti Video: हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हनुमान मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना कर रहे है. वहीं मंदिरों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सोलन स्थित मॉल रोड पर हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त भगवान हनुमान के समक्ष नतमस्तक होकर सभी की खुशहाली की कामना कर रहे है. वहीं मंदिर में भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा , सुंदरकांड का पाठ भी किया जा रहा है. हनुमान जी को चमेली का तेल, सिंदूर, बूंदी का प्रसार व मोदक व केले का प्रसाद चढ़ाया जा रहा है. भक्तों ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर वह हनुमान मंदिर आये है व हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रहे है. उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान सभी को बल , बुद्धि विद्या, बल प्रदान करें.