फ़िल्म HanuMan के ट्रेलर से फिर ट्रोल हुई Adipursh, आख़िर क्या है वजह?
Nov 22, 2022, 22:26 PM IST
तेलुगू सुपर हीरो पर आधारित फिल्म हनुमान के टीजर ने सभी को अचरज में डाल दिया हैं। हनुमान फिल्म के टीजर की सफलता के बाद लोगों ने इसकी तुलना हाल ही में रिलीज हुए आदिपुरूष के ट्रेलर से करनी शुरू कर दी हैं। इस वीडियो में जाने मूवी HanuMan के बारे में कुछ खास बातें और किस तरह फिर से आदिपुरष ट्रोल हो रही है उसके बारे में भी...