Teachers Day: टीचर्स डे के मौके पर देखिए दुनिया का सबसे बड़ा पेन, जो करेगा शिक्षक जैसा काम
Sep 05, 2022, 12:07 PM IST
Teachers Day: कहते है कि कलम की धार तलवार से भी तेज होती है. पेन दिखने में तो छोटी होती है, लेकिन ये काम बड़े-बड़े करती है. दरअसल, शनिवार को हिमाचल के नहान के राजकीय उच्च विद्यालय में एक विशाल और काफी ऊंचा पेन स्थापित किया गया. यह एक तरह का डिजिटल इंक पेन है जो 20 फीट लंबा है, और 43 किलो इसका वजन है. कई तरह की खूबियों से लैस इस पेन को स्थापित यानी की सही तरीके से खड़े करने के लिए 17 लोग की मेहनत लगी थी. बता दें, इस पेन का नाम शक्ति है. जिसकी स्थापना विधायक डॉ राजीव बिंदल द्वारा की गई. इस पेन की इतनी सारी खूबियां हैं कि लोग इसके बारे में जानकर दंग रहे गए है. देखिए वीडियो..